मा0 सांसद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कौशाम्बी :  मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर जी एवं जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर नवीन मण्डी समिति, ओसा में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठि एवं शिक्षक सम्मान समारोह का मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 90 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी ने राज्य शिक्षा पुरस्कार-2021 पाने वाली प्रधानाध्यापिका अनुराधा पाण्डेय को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण किया गया तथा उपस्थित शिक्षकों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सुना।मा0 सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक दिवस पर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करके आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने समाज के ऐसे लोंगो को भी शिक्षक दिवस की बधाई दी, जो बिना वेतन व निःस्वार्थ भाव से समाज को शिक्षित एवं राष्ट्र निर्माण मंे योगदान कर रहें है। उन्होंने सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं से कहा कि आप लोगों के प्रयास से ही जनपद में स्कूल चलों अभियान के तहत लक्ष्य से अधिक नामांकन किया गया हैं। मा0 सांसद ने अपने शिक्षा ग्रहण के दिनों को याद करते हुए अपने शिक्षकों/गुरूओं को याद उन्हें नमन एवं प्रणाम किया तथा कहा कि वे आज उन्हीं के कारण सांसद हैं।मा0 सांसद ने कहा कि शिक्षक सामान्य व्यक्ति नहीं है, शिक्षक, समाज और राष्ट्र का निर्माता है तथा शिक्षक, शिक्षा के साथ ही साथ समाज के निर्माण में भी योगदान करता हैं। उन्हांेने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा दे रहीं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर रहीं है एवं शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिसमें भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विद्यालयांे को ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत आधारभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने लोगों के सामने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, आगामी पीढ़ी को शिक्षायुक्त, नशामुक्त एवं अपराधमुक्त बनाना है, शिक्षक इस कार्य मंे अहम भूमिका निभा सकतें हैं। उन्होंने शिक्षकों से आवाहन किया कि वे संकल्प लेकर जायंे कि वे अपने विद्यालय परिसर को नशामुक्त रखेंगे।  इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, श्री जितेन्द्र सोनकर, श्री चन्द्रदत्त शुक्ला सहित आदि गणमान्य व्यक्ति तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

रिपोर्टर : हर्षित मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.