दिव्यांग बच्चों हेतु क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशाम्बी : इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां श्री प्रमोद कुमार तथा ग्राम प्रधान बक्सीपार  द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराया गया जिसमें दृष्टिहीन बच्चों में धागा मोती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आयुष शर्मा को प्रथम स्थान साक्षी सिंह को द्वितीय स्थान तथा मोनी देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार छूकर पहचानो प्रतियोगिता में साक्षी सिंह प्रथम रेशमी पाल दितीय तथा मोनिका पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में इंद्राणी ने प्रथम अंजलि ने दितीय तथा मूर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चम्मच गोली रेस में हिमांशु ने प्रथम सुमित ने द्वितीय तथा वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शारीरिक दिव्यांग बच्चों की 100 मीटर दौड़ बालक में सोनू ने प्रथम पंकज ने द्वितीय तथा सिंटू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में सुमन ने प्रथम इंद्राणी ने द्वितीय तथा करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मानसिक दिव्यांग बच्चों की जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में महेश्वरी ने प्रथम खुशबू बानो ने द्वितीय तथा रिया त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभागी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा कम्पोजिट विद्यालय बक्सीपार के समस्त स्टाफ सहित स्पेशल एजुकेटर छोटे लाल पाल, शारदा कुमार सिंह, अनिल सिंह के साथ-साथ श्री पंकज साहू फिजियोथैरेपिस्ट तथा राजीव तिवारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज सिंह प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय लौधना द्वारा किया गया।

रिपोर्टर : हर्षित मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.