रानीपुर में हो रही अफीम की अवैध खेती को महेवा घाट पुलिस ने पकड़ा

कौशांबी :  पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन का परिणाम है कि जनपद मे अपराधों का धमाकेदार खुलासा हो रहा है । कौशाम्बी मे ऐसे सनसनीखेज खुलासे हुए है जो जनपद के लिए नजीर बन गये । पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस मे दी गयी जानकारी के अनुसार थाना महेवाघाट प्रभारी निरीक्षक रोशन लाल बीती दो फरवरी की रात पैदल गस्त पर थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिसे रोककर देखा गया तो उसके पास की टोकरी मे अफीम के फूल  थे। गहनता से पूंछताछ की गयी तो उसने अफीम की खेती का राज खोला। आरोपी के अनुसार तीन लोग रानीपुर गांव के प्रदीप कुमार सिंह अभिमन्यु सिंह व दिनेश कुमार सिंह अफीम की खेती करते है। उसके द्वार मिली जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध मे लखनऊ एनसीबी की टीम को सूचना दी गयी। एनसीबी की टीम ने आकर निरीक्षण किया तो लगभग सात विस्वा क्षेत्रफल मे अफीम की खेती की गई थी । उनके हिसाब से इस फसल से दस करोड की हीरोइन बनेगी । जनपद मे हो रही अफीम की खेती के खुलासे से जनपद मे सनसनी मची है। अपने तरह का यह नया अपराध है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है अफीम की खेती का क्षेत्र बाराबंकी है जहाँ किसान लाइसेंस लेकर खेती करते है।

 रिपोर्टर : अब्दुल गनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.