साफ-सफाई को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

खगड़िया:  बेलदौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बोबिल में लोहिया स्वच्छ अभियान 02 के अंतर्गत पंचायत वार्ड नंबर 6 में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर माननीय मुखिया श्रीमति संगीता देवी ने हाथ धुलाई महोत्सव-2022 पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया जिसमे साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जानकारी दिया । वही स्वच्छता पर्यवेक्षक वीरण राम ने कहा स्वच्छता एवं साफ़ सफाई के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया एवं साबुन से हाथ धोने के बारे में जानकारी देते हुए कहा साबुन से हाथ से हाथ धोना एक आसान, प्रभावी, किफायती एवं स्वयं करने वाला व्यवहार है जो संक्रमण को रोकता है और जीवन बचाता है साबुन से हाथ धोने से हर कोई अपनी, अपने परिवार और समुदाय की रक्षा कर सकते हैं वही प्रखंड समनव्यक संजीव कुमार झा ने इनके उदेश्यो के बारे में जानकारी दिया इस मिशन मे आम जनो की सहभागिता से इस अभियान को सफ़ल बनाया जा सकता हैं मौके पर पंचायत सेवक रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, स्वच्छता ग्राही पांडव कुमार, प्रदुमन कुमार, संजय महतो, अभय पासवान, संतोष कुमार, सुशील कुमार, मनकिशोर पासवान एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

 संवादाता-रेशु रंजन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.