तोरपा विधायक ने पांगुर में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का किया निरीक्षण,गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश

खूंटी : तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत स्थित पांगुर झरिया नाला पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मालूम हो कि किसी कारणवश पिछले कुछ महीनों से पुल निर्माण कार्य रुका हुआ था,जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।ग्रामीणों की सूचना पर विधायक सुदीप गुड़िया स्वयं स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने मौके से ही उपायुक्त महोदया से फोन पर बातचीत की तथा पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पुनः शुरू कराने की बात कही ताकि ग्रामीणों को और अधिक असुविधा न हो।पांगुर नाला पर पुल नहीं होने के कारण आवागमन में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के बन जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.