सन्त गाडगे बाबा महाराज जी के 145 वी जयंती को बड़े धूम धाम से 48 खम्भा मंझनपुर मुख्यालय में बनाया गया

कौशांबी : आज दिनांक 23/02/2021 को मंझनपुर स्थित संत गाडगे चौराहा पर संत गाडगे समिति कौशांबी के तत्वाधान में भारतीय इतिहास में स्वच्छता के अग्रदूत संत गाडगे बाबा की 145 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे बाबा के चलचित्र पर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम  के वक्त में संत गाडगे बाबा के जीवन संघर्षों और समाज की में दिए गए उनके योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के समापन के बाद संत गाडगे चौराहा पर राहगीरों को मिष्ठान वितरण किया गया मुख्यालय संत गाडगे चौराहा पर मंगलवार को स्वच्छता के दूध महान संत गाडगे महाराज की जयंती में अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान वीरेंद्र निर्मल की अगुवाई में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस दौरान जयंती समारोह में मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  वरिष्ठ सपा नेता हेमंत कुमार टुन्नू ने कहा कि संत गाडगे बाबा भारतीय इतिहास में स्वच्छता के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने अपने जीवन काल जनउपयोगी संस्थाओं जैसे विद्यालय चिकित्सालय गौशाला धर्मशाला विश्वविद्यालय आदि का निर्माण कराया सही मायने में संत गाडगे बाबा एक युगपुरुष थे सुनील चौधरी ने कहा की संत गाडगे बाबा समाज के वर्गों में जन जागरूकता का संचार किया है संत गाडगे बाबा ने समाज में शिक्षा का प्रचार और अंधविश्वास मांस मंदिरा व जातिवाद से मुक्ति के लिए भजन कीर्तन के माध्यम से समाज में संदेश देने का काम किया है वर्तमान में चल रहे स्वच्छता अभियान संत गाडगे बाबा उनके प्रखर थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप चौधरी विवेक कुमार चोखे लाल निर्मल सूबेदार निर्मल राजीव रहना अनिल दिवाकर शिवेंद्र भारती दुर्गेश चौधरी ने भी संबोधित किया संचालन डॉ मथुरा प्रसाद ने किया इस मौके पर राजेश कुमार निर्मल शिवप्रसाद संजय दिवाकर रामराज अरुण चौधरी सुनील चौधरी सुनील कुमार लवलेश चौधरी इंद्रेश कुमार संतोष कुमार

रिपोर्टर : सुशील दिवाकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.