वर्तमान में सेल टैक्स ऑफिसर होने के बाद सिद्धार्थ चौधरी बने एस डी एम

वर्तमान में सेल टैक्स ऑफिसर होने के बाद सिद्धार्थ चौधरी बने एस डी एम

चौधरी समाज का नाम किया रोशन सिद्धार्थ चौधरी बने एस डी एम

कौशांबी: गोइठा बंजर के निवासी श्री सिद्धार्थ चौधरी जी पुत्र श्री राम राज जी का चयन 2018 पी सी एस (वर्तमान में सेल टैक्स ऑफ़िसर)के बाद दूसरी बड़ी सफलता  पी सी एस 2019 की परीक्षा में 43वीं रैंक लाकर एस डी एम के पद पर चयनित हुए ।

जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर तहसील के ग्राम गोइठा बंजर के मूल निवासी श्री सिद्धार्थ चौधरी ने 2018 में पी सी एस (वर्तमान में सेल टैक्स ऑफिसर होने के बाद भी श्री सिद्धार्थ चौधरी जी को मिली दूसरी सफलता 2019 पी सी एस में 43 वी रैंक लाकर वर्तमान में एस डी एम के पद पर चयनित हुए है जिसमे उन्होंने में अपने समाज के साथ साथ सभी समाज के लोगो व अपने जनपद कौशाम्बी का भी नाम रोशन किया ।

और उनकी इस सफलता को देखकर श्री सिद्धार्थ चौधरी जी के  पिता और माता जी भी बहुत खुश हैं और अपने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए हमे उनकी लम्बी उम्र कि कामना कि हैं।
उनकी इस सफलता से श्री सिद्धार्थ चौधरी जी के गांव के लोगो का भी खुशी का ढिकाना नहीं रहा उनके एस डी एम बनने पर गांव के लोगो ने बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके आगे बढ़ते रहने कि कामना कि।

 

रिपोर्टर : सुशील

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.