बैकों की उदासीनता से दम तोड़ते स्वयं सहायता समूह

बैकों की उदासीनता से दम तोड़ते स्वयं सहायता समूह

बैंक अफसरों की उदासीनता से नारा ग्रामीण बैंक के सर्विस एरिया से जुवरा गांव दूर

एक किलोमीटर नारा बैंक छोड़कर 6 किलोमीटर उद्दिन से जुड़ा जुवरा गांव

कौशाम्बी:  सरकार की मंशा है की गरीब परिवार को आजीविका मिशन के अंतर्गत बेरोजगारी दूर पर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाय। महिलाओं को जागरूक कर रोजगार के लिये महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन यह अभियान बैंकों की उदासीनता व दिलचस्पी न दिखाने की वजह से दम तोड़ती नजर आ रही है। बैंक वाले महिलाओं को इस बैंक से उस बैंक का चक्कर लगवाते है जिसकी वजह से यह मिशन गांव की गरीब महिलाओं को आजीविका मिशन व रोजगार से दूर कर रहा है। जिसकी वजह सरकार की महत्वपूर्ण महिला रोजगार व सशक्तिकरण दम तोड़ती जा रही है।
सिराथू तहसील का जुवरा गांव की दूरी नारा ग्रामीण बैंक से महज एक किलोमीटर में है। लेकिन बैंक के अफसरों की लापरवाही की वजह से जुवरा गांव को 6 किलोमीटर उद्दिन ग्रामीण से जोड़ा गया है। जिसकी वजह से महिलाओं व अन्य लोगों को उद्दिन बैंक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है जुवरा गांव को नारा ग्रामीण बैंक के सर्विस एरिया से जोड़ा जाए जिससे दूर जाने से हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।

रिपोर्टर : याकूब अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.