पंचायत चुनाव व त्यौहार की तैयारी के साथ अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश।

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में आगामी पंचायत चुनाव व त्यौहार की तैयारी के साथ अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 03.03.2021 को पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। गोष्ठी के प्रारम्भ में स्थिति की जानकारी ली गयी, तथा जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। *अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया-* *1*-अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट किया जाये। *2*-गौ तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। *3*-आगामी पंचायत चुनावों व होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये । *4*-आगामी पंचात चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शत प्रतिशत असलहों को जमा करवाया जाय व संवेदनशील लोगों को चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक पाबंद कराया जाय। *5*-थाना क्षेत्र की बीट प्रणाली चुस्त दुरुस्त की जाय, बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निरन्तर संपर्क में रहें व बीट क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रख उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। *6*-आगामी शिवरात्रि व होली को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में हुए विवादों व दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। *7*-थानाक्षेत्र में किसी भी राजनैतिक जातिगत घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाय व उनके प्रति जीरो टालरेंस रखा जाय। *8*-हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। *9*-टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावि निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाँप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक(अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय। *10*-आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा, विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिया गया । *11*-पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। *12*-आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया। *13*-आम जनता से अच्छा व्यवहार, जनप्रतिनिधियों का सम्मान तथा मीडिया के लोगों से भी अच्छा सम्बन्ध रखनें हेतु निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-100, प्रभारी यातायात, रीडर व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहें। ۔ ۔ ۔ हरिओम तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.