युवक का अपहरण कर फिरौती मागने की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण

कुशीनगर के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत युवक संदीप गुप्ता पुत्र नारद गुप्ता साकिन मुहल्ला वार्ड नं0-25 इंद्रानगर थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर का दोस्त के बर्ड- डे पार्टी में ले चलने के बहाने कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था तथा अपहृत युवक के मो0नं0 नम्बर व अन्य नम्बरों से फोन करके परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी उक्त घटना के संबंध मेंअपहृत युवक के पिता द्वारा थाना कोतवाली हाटा में दिनांक 18.06.2021 को दी गयी तहरीर के आधार पर उसी दिन तत्परतापूर्वक मु0अ0सं0 260/21 धारा 364 ए बनाम एक नामजद व दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना में अपहृत युवक की बरामदगी व घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस की चार टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण के लिए निर्देश दिये गये थे। उसी क्रम में आज दिनांक 19.06.2021 को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर,भिन्न -भिन्नस्थानोंसे थाना कोतवली हाटा, तुर्कपट्टी , विशुनपुरा एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया मुख्य षड़यंत्र कर्ता अभियुक्त नीरज सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, जिस पर जनपद स्तर पर 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मनीष प्रजापति व नीरज सिंह एक वर्ष पूर्व संदीप के घर में किराये का कमरा लेकर रहते थे तथा संदीप और इनके पिता से ये लोग पहले ही परिचित थे। वर्ष 2020 में मनीष प्रजापति और नीरज सिंह के द्वारा जय मां दूर्गा एकेडमी झांगा पर एक स्कूल की शुरुआत की गयी थी परन्तु कोरोना की बजह से अध्यापन कार्य बन्द हो गया था और इनको पैसे की आवश्यकता थी। नीरज सिंह व मनीष प्रजापति को पूरा विश्वास था कि यदि संदीप का हम लोग अपहरण करेंगे और फिरौती हेतु 20 से 30 लाख रुपये की मांग करेंगे तो 4 से 5 लाख रुपये दे ही देंगे तथा पुलिस को नहीं बतायेंगे। निःसंन्देह यह एक चैलेजिंग और बड़ी घटना थी अपहृत युवक की बरामदगी व घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्रमशः थाना कोतवाली हाटा,तुर्कपट्टी , विशुनपुरा,स्वाट सर्विलांस की टीमें गठित कि गयी थी उपरोक्त सभी टीमों के द्वारा अपहृत युवक कि बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थकता एवं अत्यधिक परिश्रम तथा लगन से कार्य किया गया उसी के परिणाम स्वरुप अपहृत युवक को चौबिस घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । . . . . रिपोर्टर, राशिद बिल्लाह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.