जमीनी मैटर को समाजसेवी अजय गोविन्द राव के द्वारा हल करने का किया गया प्रयास

कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा टेढ़ी में घड़ारी की जमीन को लेकर आए दिन हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष के प्रयासों से कुशीनगर के मशहूर समाजसेवी व भाजपा नेता अजय गोविंदराव ने प्रयास किया मौके पर हलके के लेखपाल और कानूनगो को भी बुलाया गया मगर दो पक्षों में से मेराज अंसारी के पक्ष ने तो निर्णय पंचायत पर छोड़ दिया मगर गुलाब अंसारी के पक्ष ने पंचायत का निर्णय मानने से इनकार कर दिया घंटो तक बैठकर पंचों ने निर्णय निकाला की भाइयों के बीच में बंटवारे के वक्त में जो रास्ता दिया गया था वही मुख्य रास्ता है अब किसी के जमीन में जबरदस्ती रास्ता निकालना उचित नहीं है यहां तक की उपजिलाधिकारी पडरौना ने उस जमीन का मुआयना करके यही रिपोर्ट लगाया है कि जो वर्तमान में दो रास्ते चल रहे हैं उसके अलावा कोई दूसरा रास्ता मौजूद नहीं है और ना ही पहले कोई रास्ता था मगर गुलाब अंसारी के पक्ष के द्वारा मामले को बार-बार उलझाने की कोशिश की जा रही है इतना ही नहीं गुलाब अंसारी के द्वारा दूसरे पक्ष के महिलाओं को कई बार मार पीट दिया गया है उसके बावजूद भी मेराज अंसारी ने पंचों पर अपना फैसला छोड़ दिया मगर गुलाब अंसारी का पक्ष मेराज अंसारी के घड़ारी की जमीन में जबरदस्ती रास्ता मांगते हुए पंचो का निर्णय ना मानने से इनकार कर दिया उसके बाद कानूनगो और लेखपाल व समाजसेवी अजय गोविंद राव नाराज हो कर चले गए वही जब मीडिया कर्मियों ने कानूनगो से बात की तो उन्होंने बताया कि जो रास्ता वर्तमान में चल रहा है इसके अलावा नक्शे में कोई रास्ता मौजूद नहीं है गुलाब अंसारी के द्वारा जबरदस्ती रास्ता मांगने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है। वहीं पूर्व में 10 साल प्रधान रह चुके सौरव यादव व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश पांडे व खजानती प्रसाद ने भी बताया कि वहां पहले कोई रास्ता नहीं था वही वर्तमान प्रधान चंदन यादव ने बताया कि वहां पर पहले कोई रास्ता नहीं था वहीं जब ग्राम सभा के सम्मानित लोगों से बात किया गया उन लोगों ने भी बताया कि पहले उस जमीन पर कोई रास्ता नहीं था मगर गुलाब अंसारी के द्वारा दबंगई के जोर पर रास्ता मांगा जा रहा है जो उचित नहीं है वही इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ वर्तमान ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के सम्मानित जनता भी उपस्थित रहे। . . . . रिपोर्टर, हरीओम तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.