अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांध कर किये कार्य एन0एच0एम0 संविदाकर्मी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह व महामंत्री डा0आई0ए0 तव्वाब के आहवाहन पर अनपद कुशीनगर के सभी एन0एच0एम0 संविदा कर्मी आज अपने कार्यस्थल पर काला फीता बांध कर कार्य किये । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0एम0) संविदा कर्मचारी संघ जनपद इकाई कुशीनगर के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे कोरोना काल मे पूरे जनपद के संविदा डाक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ व बीपीएमयू जिस तरह से आपातकाल में न्यूनतम संसाधन में स्वास्थ्य विभाग का मोर्चा संभाला है उसे सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है कोविड ड्यूटी करते हुए हमारे बहुत सारे साथी काल के गाल में समा गए परंतु सरकार हमारी लंबित उचित मांगो को नहीं मान रही ।सरकार हम संविदाकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और एस्मा लगा कर हम संविदा कर्मियों को जायज मांग मांगने से रोक रही है .

जिससे सभी संविदा कर्मियों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है । कुशीनगर में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों  पे एन0एच0एम0 संविदाकर्मी आंदोलन के प्रथम चरण में काला फीता बांध कर कार्य किये ।एन0एच0एम0 संघ कुशीनगर के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह आंदोलन चरण बद्ध  तरीके से तब तक जारी रहेगा जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान ले। हमारी प्रमुख मांग वेतन विसंगति,ट्रांसफर पॉलिसी,समायोजन और पेट परीक्षा से मुक्ति है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के संरक्षक चंद्रशेखर यादव लड्डू,जिलाउपाध्यक्ष डा0 मधुसूदन मिश्र,डा0 वेद प्रकाश तिवारी,संगठन मंत्री राजू यादव,जिला उपाध्यक्ष डा0 संजय सिंह,जिलामीडिया प्रभारी डा0शिप्रा मिश्रा, अमित राय ,जिलामंत्री डा0दिलीप गुप्ता,डा0 सुबाष यादव,डा0रीता वर्मा,राकेश पाण्डेय,इमरान अली ,आशुतोष मिश्र अमित श्रीवास्तव,रीना शर्मा,कुसुमआदि लोग शामिल हैं ।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.