विदाई एक सतत प्रक्रिया है, एस एच ओ

कुशीनगर थाना, पटहेरवा विदाई एक सतत प्रक्रिया है। सभी को समाज सेवा करने का एक निश्चित कार्यकाल होता है। कार्यकाल के दौरान समाज मे किये गए अच्छे कार्यो को लोग आजीवन याद रखते है। होमगार्ड के जवान कभी रिटायर्ड नही होता। सेवानिवृत्त के पश्चात भी वह समाज को निरन्तर अच्छी सेवाएं प्रदान करता रहता है।

उक्त बातें रविवार को पटहेरवा थाना परिसर में तीन होमगार्ड के जवानों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आयोजित सम्मान व बिदाई समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने कही। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त होमगार्ड हरेश कुशवाहा,रामेश्वर वर्मा,झुलन यादव को मुख्य अतिथि ने छाता व मिष्ठान भेट किया तथा अंग वस्त्र ओढाकर व माल्यार्पण कर एक सादे समारोह में तीनो जवानों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अरविंद दुबे ने किया। इस अवसर पर बी ओ अशोक कुमार सिंह, पी सी शत्रुधन शाही, रामअशीष, रनर मो0 समीउल्लाह, गुलाम मोहम्मद, छोटेलाल गौड़,बंधु, हरिपाल कुशवाहा, नंदकिशोर गुप्ता इत्यादि दर्जनों होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.