उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, हड़कम्प

कुशीनगर: तमकुहीराज उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के  प्राथमिक विद्यालयो में औचक पहुँच निरीक्षण किया। और कमियां मिलने पर हिदायत के साथ दिशा निर्देश दिया।शनिवार को तमकुही के नवागत एसडीएम छेदीलाल सोनकर बिहार खुर्द (समउर बाजार) स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुँचे। उस समय विद्यालय पर दो शिक्षा मित्र शैलेन्द्र खरवार व कुसुम देवी अध्यापक सरोज शर्मा उपस्थित मिले। और पांच अध्यापक अनुपस्थित थे। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए विद्यालय पर तैनात प्रभारी से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के बारे में पूछा तो सरोज शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित रहने का कारण यह है कि प्रधानाध्यापक हासुमुद्दीन अंसारी तथा आनन्द कुमार दो दिनों से बी आर सी पर ट्रेंनिग कर है और आशीष शर्मा दो दिनों से मंगुरीपट्टी स्कूल पर ड्यूटी कर रहें। जबकि एक अध्यापक अवकाश पर है। वहाँ से प्राथमिक विद्यालय मगुरी पट्टी व बिहार बुजुर्ग टोला दिपराय पहुंच कर अध्यापकों की उपस्थिति व बिद्यालय में बनने वाले एमडीएम सहित बच्चो के ड्रेस इत्यादि की जांच किया। एसडीएम के औचक निरीक्षण से क्षेत्र में संचालित विद्यालयो में हड़कंप मच गया। विद्यालय के औचक जांच में एसडीएम छेदीलाल सोनकर ने बताया कि कुछ स्कूलों की जांच की गई है। अनुपस्थित मिले शिक्षकों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है।

रिपोर्टर सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.