कुशीनगर में जमीयत का अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने दिखी खुशी

मुफ्ती सईद अहमद को जिला अध्यक्ष और मौलाना मोहम्मद इशराक को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने पेश की मुबारकबादी

मुफ्ती सईद अहमद को जमीअत उलमा कुशीनगर के तीसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने पर और मौलाना इशराक अहमद को कुशीनगर के मदरसा जामिया आयशा तहजीबुल बनात के नाज़िमें आला मौलाना हैदर साहब और उनके मदरसे के तमाम स्टाफ ने मुबारकबाद ही पेश की है तो वही जमीयत उलमा के खड्डा तहसील अध्यक्ष मुफ्ती तबरेज अहमद कासमी मौलाना वाहिदुज़्ज़मा और मौलाना अब्दुल लतीफ ने भी मुबारकबादी पेश की है वही मौलाना इशराक अहमद ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि इस मुल्क के अंदर जमीयत एक ऐसी तंजीम है जो तमाम धर्मों की आदर करती है और इंसानियत के हुकूक की लड़ाई लड़ती है इसीलिए हम तमाम लोगों को चाहिए कि आपसी मेल मोहब्बत के साथ रहे और जमीअत के साथ जुड़कर काम करें और आपसी भेदभाव को खत्म करके एक मिसाल पेश करें उन्होंने कहा कि जमीयत हमेशा से आपसी भेदभाव को खत्म करते आई है और हमेशा आपसी भेदभाव को खत्म करती रहेगी फिर उन्होंने कहा कि जो लोग भी हमसे इस वक्त दूर हैं हम उन्हें भी इस्तकबाल करके जमीयत में लाएंगे और हम सब मिलकर प्यारो मोहब्बत के साथ रहेंगे और जमीयत का जो दस्तूर है और जमीयत का जो मंशा है हम उसे लेकर लोगों तक पहुंचाएंगे और उस पर काम करेंगे।

 

रिपोर्टर, मो०.अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.