अशिक्षित इंसान दुनिया में अपना इतिहास कभी नहीं बना सकता _मौलाना अतहर सिद्दीक़ी

 

दो बच्चों ने किया हिफ़्ज़ तो मदरसे में धूमधाम से हुआ समारोह

जामिया अरबिया सादिकिया के अंदर हर साल के भांति इस साल भी बच्चों ने हिफ़्ज़ किया क़ुरआन तो हुआ समारोह* जामिया अरबिया सादिकिया में हिफ्ज़े कुरआन पाक पर समारोह जामिया के नए दारुल कुरआन के बड़े हाल में हुइ जिसमे चर्चित समाज सेवी मौलाना आजाद स्कूल के प्रबन्धक डॉक्टर अहसन नजीर सिद्दीक़ी के अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ जिन्होंने मुख्य अतिथि व श्रोता गण का शुक्रिया अदा करते हुए जामिया के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद अतहर कासमी के द्वारा हो रहे कार्यों का सराहना उनके साथ तमाम आने वाले अतिथिगण का शुक्रिया अदा किया जिन के कोशिशों और सहायता से जामिया प्रगति पर चल रहा है उसका काम हम सबको दिखाई दे रहा है शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा परिणाम दे रहा है छात्रों ने पवित्र कुरआन का पाठ पढ़ा और शिक्षा पर जोर दिया तथा देश की आजादी तथा साफ- सफाई पर अपने देश के प्रति वफादारी पर भाषण दिया, मुल्क की आजादी पर भाक्त गीत व नाते पाक पढ़कर अतिथियों तथा तमाम सुनने वाले व्यक्तियों के दिलों को मोह लिया!

गोरखपुर से आए मुख्य अतिथि मीया साहेब इस्लामिया इण्टर कालेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने अपने विचारों को सामने रखते हुए बताया कि जामिया में मेरी पहली बार हाजिरी हुई है

| महराजगंज के इस पवित्र भूमि से गहरा लगाव है । यहाँ आकर हमें बहुत अच्छा लगा - मौलाना अतहर साहब के और मदरसे के कार्यों को देख कर दिल खुश हुआ छात्रों से सम्बोधन करते हुए बताया आप हौसला बुलन्द रखे मदरसे से पढ़ कर ही डॉ० ए.पी.जे अब्दुल कलाम हिन्दुस्तान के राष्ट्रपति बने और मदरसे के पढे लिखे लोग जंगे आजादी में मुल्क के बहादुरों के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस देश को आजाद कराया आपका मरतबा बहुत उमदा है अब मदरसों के पढ़े हुए छात्र नीट पास कर रहे है - डाक्टर, इन्जीनियर, देश के सेवक बन रहे हैं, आजकल के साथ दुनिया की शिक्षा में भी मदरसा दीनी तालीम काफी आगे है।

जाभिया के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद अतहर कासमी मे कहा आज समाज में जुआ शराब, फहासी और नशा खोरी जैसी लानत से दोचार है। हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है मोहालिक बाबा से खुद बचें और दूसरों को भी बचाएँ अध्यायको को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा को मजबूत बनाना है आपकी दृष्टि छात्रों को आगे बढ़ाने मे होनी चाहिए और् देश को आगे बढ़ाने की होनी चाहिए गोरखपुर के रेयाज आर्थोपेडिक हास्पिटल के प्रोपरायटर डॉ. मो. ताबिश ने अपने पैगाम के द्वारा शुभकामनाएँ दी जामिया के प्रिंसिपल मौलाना शब्बीर अहमद कासमी ने संचालन करते हुए अतिथिगण व तमाम आने वाले लोगों का स्वागत किया और आए हुए मदारिस के लोगों से कहा और मदरसे में आने वाले हर नागरिक का स्वागत है और मदरसे के अच्छे कार्यों को गिनाया उन्होंने मदरसे के परिचय में बताया की दीनी तालीम के साथ दुनिया की तालीम भी मदारिस में दिया जाता है

वहीं डॉ० मसऊद अहमद ने हिफ़्ज़ के छात्रों को उपहार भेंट किया इकबाल अहमद खा. एडवोकेट अहमद नजीर सिद्दीकी और जामिया के तमाम इस्टाफ ने आने वालों का स्वागत किया - हाजरीन ने हाजी अलीमुल्लाह कानूनगो, आसिफ सईद, हाफिज सैयद गुफरान, मोहम्मद तथ्यका, हाफिज मो० तालिब, मौलाना, अब्दुल्लाह, कारी मुनीर कौरी सय्यद, मुफ्ती फरासत, व दीगर हाजरीन ने हाफिज सईदुर्रहमान इब्ने मौलाना सेराज, हाफिज मोहम्मद आलिम इब्ने शफीकुर्रहमान का हिफ़्ज़ मुकम्मल होने पर स्वागत किया।

रिपोर्टर, राशिद बिल्लाह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.