ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सेवक द्वारा लगाए गए 111 पौधे

कुशीनारा जीवक ट्रस्ट पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पौध रोपण एव संरक्षण अभियान के अंतर्गत तमकुही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेन्दुरिया बुजुर्ग के स्वयं सेवक सहायता समूह के द्वारा  पौधारोपण एव संरक्षणअभियान चला कर  गांव में किया जा रहा जागरूक।

पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेन्दुरिया बुजुर्ग माँ कंकाली मन्दिर के परिसर  में पीपल बरगद नीम एव पकड़ी के पौधे 111 पौधे  स्वयं सेवक सहायता समूह के द्वारा लगवाया गया ।डॉ पवन खरवार  डॉ अश्वनी शर्मा ने कहा की पर्यावरण के क्षेत्र में लग रहे पीपल,बरगद ,नीम एव पकड़ी के पेड़ दीर्घकालिक पौधे हैं । इनको लगाने तथा बचाने से भौतिक एव आध्यात्मिक दोनों सुखों की प्राप्ति होती है।ए पौधे एक तरफ छाव देते है तो दूसरी तरफ प्राण आयु रूपी ऑक्सीजन भी देते है अतः हम सभी को इन पौधों को लगाने और बचाने की जरूरत है जिससे ऑक्सीजन की कमी न हो इस दौरान स्वयं सेवक समूह के तेज प्रताप  शर्मा ,अभिमान कुमार, अभिषेक शर्मा ,अनिल जर्वन दास हरिहर दास ,राहुल बिजली यादव, नागेंद्र कुशवाहा नन्दकिशोर ,विकास, अजय विकास गुप्ता ,ज्ञानप्रकाश, जयलाल ,घनश्याम ,धनन्जय विकास सिह, ललन कुशवाहा , दयाशंकर तिवारी ,आदि उपस्थिति रहे।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.