लखीमपुर खीरी संजीव कुमार मुन्ना ने निकाली हजारों समर्थकों के साथ साइकिल रैली , प्रशासन ने रोका

लखीमपुर खीरी:   संजीव कुमार मुन्ना ने निकाली हजारों समर्थकों के साथ साइकिल रैली , प्रशासन ने रोका जब तक सूरज चांद रहेगा मुन्ना तेरा नाम रहेगा तथा संजीव तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के लगे नारे

6 सितंबर 2020 को दो बार निर्दलीय तथा एक बार समाजवादी पार्टी से विधायक बने निरवेन्द्र कुमार मुन्ना पूर्व विधायक जी की हत्या कर दी गई थी। परंतु आज 1 साल बीत जाने के बाद भी पूर्व विधायक जी को न्याय नहीं मिला है ।

आज पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की पहली पुण्यतिथि पर पुत्र संजीव कुमार मुन्ना द्वारा विशाल साईकिल यात्रा निकाल पलिया गन्ना सोसाइटी में श्रद्धांजलि देनी थी ।   परंतु इसकी भनक प्रशासन को लगते ही प्रशासन ने साइकिल यात्रा को स्थगित कराने का हर संभव प्रयास किया । पूर्व विधायक पुत्र के आवास पर सुबह से ही प्रशासन का पहरा लग गया था । संजीव कुमार मुन्ना को नजर बंद करने का प्रयास भी किया गया । परंतु  साथियों की भीड़ ज्यादा होने के कारण संजीव कुमार मुन्ना ने अपने पुराने साथी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ अवध प्रांत के संयोजक अजय तिवारी ,प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लल्लन प्रसाद गौड़,खीरी पीलीभीत किसान संघर्ष समिति के संयोजक किसान नेता सरदार हरदीप सिंह ,भारतीय किसान महासभा के संयोजक कमलेश राय  तथा अपने 5 हजार साथियों के साथ अपने आवास से नारे लगाते हुए निकले परंतु त्रिकोलिया बस अड्डे पर प्रशासन ने बलपूर्वक साइकिल यात्रा को रोक दिया । जिसके पश्चात प्रशासन की दादागिरी के चलते संजीव कुमार मुन्ना रोड पर ही करीब 1 घंटे तक धरने पर बैठे रहे ।
उसके पश्चात एसपी ने खुद संजीव कुमार मुन्ना से वार्ता कर धरना स्थल पर ही श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया ।

शासन के अथक निवेदन के बाद संजीव कुमार मुन्ना ने अपने हजारों समर्थकों को पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की तस्वीर पर माला चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया ।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव लल्लन गोल्ड ने कहा कि पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जननायक थे उन्होंने जनता के हितों में अनेक कार्य किए हैं । पूर्व विधायक जी किसानों के सबसे बड़े हमदर्द थे ‌। आखिर शासन और प्रशासन हमारे गुरु की पहली पुण्यतिथि पर हमें सोसाइटी में श्रद्धांजलि क्यों नहीं देने दे रही है।
क्या हुआ हम सभी से डर रहे हैं ।

साइकिल यात्रा में प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लल्लन प्रसाद गौड़ ,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ अवध प्रांत के संयोजक अजय तिवारी ,खीरी पीलीभीत किसान संघर्ष समिति के संयोजक किसान नेता  सरदार हरदीप सिंह,भारतीय किसान महासभा के संयोजक कमलेश राय तथा 5 हजार लोग शामिल हुए ।

ग्रामीण इलाकों से संजीव कुमार मुन्ना को भरपूर समर्थन मिल रहा है । वर्तमान समय में संजीव कुमार मुन्ना को भरपूर समर्थन मिल रहा है । वह पलिया विधानसभा प्रबल एवं सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। भाजपा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है संजीव कुमार मुन्ना को । संजीव कुमार मुन्ना पहले से ही किसानों की अनेक लड़ाइयां लड़ चुके हैं । वह अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं ।


ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.