बसही में SSB ने भारी मात्रा में तंबाखू व यूरिया खाद सहित 7 नेपाली महिला व 1 भारतीय पुरुष तस्कर को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी  के भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते आए दिन तस्कर तस्करी के सामान सहित पकड़े भी जाते हैं, वहीं जहां पहले तस्करी केवल पुरुषों के द्वारा ही की जाती थी लेकिन अब महिला तस्कर भी तस्करी करती दिखाई दे रही है , जिसका खुलासा तब हुआ जब भारत से नेपाल तस्करी कर भारी मात्रा में तंबाकू व यूरिया खाद लेकर जा रहे महिला व पुरुष तस्करों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया ।

जिले के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के बसई में एसएसबी की 49 वीं वाहिनी के सहायक विकसित यादव के दिशा निर्देश पर एसएसबी के जवानों के सब सहायक देवी शंकर यादव ने अपने अन्य जवानों के साथ मुखबिर की सूचना पर सीमा के बसही के सीमा पिलर संख्या 770 के पास से जंगलों के रास्ते पर 19 साइकिल व बाइक से तस्करी कर लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में तस्करी के अवैध सामान सहित 7 नेपाली महिला व 1 पुरुष तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 44 बोरी यूरिया खाद व 450 तंबाकू के पैकेट बरामद हुआ है, वही पकड़ी गयी महिला व पुरुष तस्कर ने अपना नाम शांती तमांग पत्नी धनबहादुर तंमाग,गीता तमांग पत्नी सजंन तमांग व ठुली माया तमाग॔ पत्नी सैला तमागं,लीला तंमाग पत्नी लाल सिंह,ठुली माया तंमाग,लाल बहादुर तंमाग,शलीना तंमाग पुत्री मयला तंमाग व सीता तमांग पत्नी रामबहादुर तंमाग ग्राम बस्ती पोस्ट आई बी आर डी जिला कंचनपुर नेपाल बताया ।वही एक पुरुष भारतीय है जिसका नाम अजय गुप्ता उर्फ भोला पुत्र रविंद्र गुप्ता ग्राम बसई पोस्ट थाना संपूर्णानगर बताया जा रहा  है वहीं पकड़े गए सामान की कुल कीमत 127135 रूपये बताई जा रही है । जिसके बाद एसएसबी ने पकड़े गए सामान को कागजी कार्यवाही करते हुए पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है ।

रिपोर्टर:दिलीप कुमार जयसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.