मोहम्मदी क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों पर चलाया जा रहा है आरा ,लकड़ी माफियाओं को नहीं रह गया है वन विभाग का डर

लखीमपुर : खीरी मोहम्मदी  योगी  सरकार प्रति वर्ष करोड़ो रूपये का वृक्षारोपण कर रही है वही वन   विभाग व लकड़ कट्टे हरे नीले नोटो की चमक में आये दिन फलदार बृक्षों को काटकर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  तहसील क्षेत्र के ग्राम सोनौआ ' अभयपुर 'उदयपुर 'वैनी राजेपुर'पड़रिया'सेमरा जानीपुर' कुँवरा पुर आम के बागो का रातोरात सफाया कर दिया गया  इस सम्बंध में वन रक्षक माया प्रकाश वर्मा से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि इस वाग का परमिट है किन्तु डी0यफ0ओ0 के स्टोनो यस वीर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मार्च से अभी तक कोई परमिट कार्यालय से निर्गत  नही हुए है और फलदार बृक्षों के परमिट आम के सीजन में नही बनाये जाते है यह शासनादेश है लेकिन फिर भी लकड़ कट्टे ' वन विभाग एवं पुलिस की  मिली भगत से आये दिन हरे पेड़ो पर आरा चलाकर अपनी जेवे भरने में जुटे है।

रिपोर्टर : अतुल मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.