डोर स्टेप डिलीवरी में कम मिल रहे राशन को लेकर एसडीएम से मिलेंगे कोटेदार

लखीमपुरखीरी :  सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लागू की गयी डोर स्टेप डिलीवरी कोटेदारों के जी का जंजाल बन गयी है। इस माह में 3 जुलाई से राशन बंटने का निर्देश महज कागजों तक सिमट गया है। तहसील क्षेत्र के एक सैकडा़ में से दो दर्जन कोटेदारों को केवल भीगा गेहूं ही मिल पाया है। न तो चावल आया है और न ही खाद्य तेल, चना, नमक का पता है।परिवहन ठेकेदार को कोटे की दुकान तक राशन पहुंचाने का निर्देश है लेकिन वह सत्ता की हनक के आगे कोटेदारों को मेन रोड से राशन लेने के लिये मजबूर कर रहा है। कोटेदारों का कहना है कि जब वह राशन के उठान के लिये चार बार ट्रेक्टर ट्राली लेकर मेन रोड आयेंगे तो उसका किराया ठेकेदार के बजाय उनको मिलना चाहिये।

साथ ही कम मिल रहे राशन को भी पूरा करके दिया जाए। समय से राशन न मिलने, पूरा व सूखा राशन मिलने व दुकान तक राशन पहुंचाए जाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कोटेदार सोमवार को एसडीएम से मिलेंगे।

रिपोर्टर :  प्रमोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.