कृषि विभाग द्वारा विकास खंड जखौरा (मण्डल) में एकदिवसीय किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया

आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विकास खंड जखौरा (मण्डल) में एकदिवसीय किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया । मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा मौजूद रहे । मेले का शुभारंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।

मेले में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण ,  विभिन्न वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन प्रमाण पत्र , पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों, मनरेगा योजनांतर्गत महिला मेट के नियुक्ति पत्र वितरण, एनआरएलएम से चयनित महिला समूह, पीएम किसान योजना, पुष्टाहार वितरण, गर्भवर्ती महिलाओं की गोद भराई और अन्न प्रासन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, आरोग्य मेले में चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड -19 वैक्सीनेशन व मरीजो की जांच और इलाज , प्रेरणा गैस एजेंसी द्वारा उज्ज्वला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन वितरण, किसानो को मसूर व सरसो का बीज पैकेट वितरण, बैंको द्वारा समन्वय बनाने हेतु लोन शिविर ,  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड व राशन आवंटित किया गया ।
 
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार  ए डी ओ  राजीव वर्मा भाजपा जिला उपाध्याय हरी सिंह बुन्देला जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी मण्डल अध्यक्ष जखौरा अमरेश सिंह लोधी मण्डल अध्यक्ष जाखलौन श्याम बिहारी कौशिक ब्लॉक प्रमुख जखौरा बबीता सहरिया जिला पंचायत जखौरा सुरेंद्र कुमार रजक एड. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रोशन यादव मण्डल  उपाध्यक्ष मंशाराम नायक, नीरज जैन आशु व राजपाल यादव मण्डल महामंत्री इंद्रपाल सिंह व कृपाल लोधी मण्डल कोषाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह जयपाल सिंह अरुण नायक मुहारा रोहित जैन सिरसी व कृषि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर ; कोमल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.