बालूमाथ में धूमधाम से मनी होली, रंगों के उत्सव में झूमे लोग

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड में शनिवार को होली का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवाओं की टोलियों ने जमकर आनंद उठाया और रंगों के साथ कुर्ता फाड़ होली खेली। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप, शिव मंदिर, थाना रोड सहित अन्य मोहल्लों में युवाओं की टोलियां रंग-गुलाल उड़ाते हुए नाचते-गाते नजर आईं। दिनभर रंगों की मस्ती के बाद शाम को लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर आशीर्वाद लिया। कई स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिससे उत्सव का आनंद दोगुना हो गया। बालूमाथ के चट्टी टोला, तेली मुहल्ला और बाजारटांड़ कीर्तन मंडली के द्वारा होली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान होली गीत गाए गए और सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया।
ढोल-मंजीरों की थाप पर झूमे लोग
सुबह से ही ढोल-मंजीरों की थाप पर फाग गाते हुए युवाओं की टोली पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने निकली। मित्रों और चाहने वालों को रंगों में सराबोर कर सभी ने होली का आनंद उठाया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का उल्लास देखते ही बन रहा था। नीला, पीला, हरा, गुलाबी रंगों से रंगे नागरिक गले मिलकर एक-दूसरे को बधाइयां देते नजर आए। महिलाओं और बच्चियों ने भी समूह बनाकर होली खेली, जबकि कई मोहल्लों में युवाओं की टोलियों ने डीजे की धुन पर झूमते हुए होली मनाई। पूरे प्रखंड में "होली खेले रघुवीरा अवध में..." जैसे पारंपरिक गीत गूंजते रहे, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
होली के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी व थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहा। पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती, ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके। रंगों के इस पर्व ने एक बार फिर पूरे बालूमाथ प्रखंड को उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.