हाईवा की टक्कर में चालक की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र  अंतर्गत मगध कोलयरी के कांटा नंबर 13 के पास दो हाईवा की हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद एक हाईवा के चालक सुबेद्र उरांव की मौत के बाद परिजनों ने रांची -चतरा एनएच 22 मुख्य पथ बालूमाथ थाना के समीप सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने जय अम्बे कंपनी से 15 लाख रुपया मुआवजा व मृतक के आश्रित को कंपनी में एक नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पाकर बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार, बालूमाथ थाना के एसआई गौतम कुमार,अभिनव  सिन्हा, समेत कई पदाधिकारी पहुंचकर जाम कर रहे लोगों से वार्ता किया। लेकिन वार्ता विफल होने के बाद समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था। सड़क जाम शाम 5:00 बजे से आरंभ हुआ। इधर सड़क जाम होने से सड़क की दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मौके पर बरियातू के जेएमएम नेता मोहम्मद होजफा, मुखिया नरेश लोहार, लाटो उरांव, देवलाल उरांव समेत कई लोग मौजूद थे।

 

रिपोर्टर :  मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.