व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष ने विधायक रामचंद्र सिंह को दी जीत की बधाई, अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित
लातेहार : बरवाडीह मनिका विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र सिंह के मंगरा स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने मुलाकात कर बरवाडीह के तमाम व्यवसायियों की ओर से उन्हें जीत की बधाई दी और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही राज्य और लातेहार जिले का विकास बेहतर तरीके से हो इसे लेकर सरकार में मंत्री बनाए जाने की कामना की। इस दौरान दीपक राज ने बरवाडीह बाजार की समस्याओं के साथ- साथ क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर भी काफी देर वार्ता की। जहां विधायक ने बाजार की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर आश्वस्त किया। वहीं दीपक राज ने प्रखण्ड मुख्यालय अंतर्गत आदर्श नगर होते हुए बाजार और बस स्टेंड क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की दिशा में विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं मुख्य बाजार में अधूरे पड़े शौचालय को पूर्ण कराते हुए उसे शीघ्र चालू कराने की मांग की। दीपक राज ने बताया कि शौचालय चालू नहीं होने के कारण दुकानदारों के साथ- साथ बाजार आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को उठानी पड़ती हैं। जिसे देखते हुए शौचालय को शीघ्र चालू कराया जाना अति आवश्यक है, यह दुकानदारों की काफी पुरानी मांग भी है। इसके अलावा बरवाडीह बस स्टेंड से बाजार होते हुए आदर्श नगर तक नाली का निर्माण, प्रखण्ड मुख्यालय में बेहतर टाउन हॉल और गेस्ट हाउस, बरवाडीह मंडल मार्ग, बरवाडीह को अनुमंडल और छिपादोहर को प्रखण्ड आदि बनाने की मांग की। जहां विधायक ने कहा कि प्रखण्ड के साथ जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिसके लिए अभी से ही समस्त जनता के आशीर्वाद और सहयोग से जूट गया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार में मंत्री बनाया जाना माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महागठबंधन के नेताओं के साथ- साथ हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का है। उनका जो आदेश होगा उसके लिए एक सेवक के तौर पर कार्य करूंगा। वहीं विधायक ने बाजार की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर समिति के सदस्य अमीर खान उर्फ डॉक्टर, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि तेतर यादव और रौशन कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.