नेतरहाट में धड़ल्ले से बिक रही अंग्रेजी शराब
लातेहार : महुआडांड़ राज्य के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नेतरहाट मुख्य बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से चालू है। हालांकि यहां झारखंड सरकार की ओर से कोई भी अंग्रेजी शराब की दुकान नहीं है जिसका लाभ उठाते हुए यहां यह अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। देश भर के पर्यटक यहां घूमने आते हैं, जिन्हें मनमाने दामों पर शराब उपलब्ध कराया जाता है। अंग्रेजी शराब के साथ-साथ महुआ शराब की भी बिक्री इस क्षेत्र में हो रही है। सरकार लगातार अवैध शराब की बिक्री रोकने का प्रयास करती रही है लेकिन उनका यह प्रयास सार्थक होता नजर नहीं आ रहा है। नेतरहाट की खूबसूरत वादीयों में देश भर के पर्यटक चयन और सुकून का पल बिताने आते हैं। लेकिन यहां कई जगहों पर अवैध शराब बिक्री से गांव का ऐसा माहौल है की शराबी वर्ग नशे में अपशब्दों का प्रयोग और अराजकता फैलाते भी देखे जा सकते हैं। जिससे विशेष कर परिवार के साथ आए हुए पर्यटकों को काफी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है।अवैध शराब बिक्री पर होगी कार्रवाईइस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक लातेहार रंजन तिवारी ने बताया कि नेतरहाट में अंग्रेजी शराब बेचने का लाइसेंस किसी भी दुकानदार के पास नहीं है। और बिना लाइसेंस अंग्रेजी शराब बेचना अवैध है। अभी तक इस संबंध में कोई भी शिकायत हमें प्राप्त नहीं हुआ है। यदि नेतरहाट में अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है तो इस पर जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.