पुलिस ने की अवैध पोस्ता की खेती नष्ट

लातेहार : बालूमाथ शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाकर लातेहार चतरा सीमावर्ती क्षेत्र के मानत नदी किनारे बालुभांग पंचायत अंतर्गत जावाबर ग्राम स्थित रानीदह के वन भूमि पर फैली लगभग नौ एकड़ में अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत अंतर्गत लातेहार-चतरा सीमा क्षेत्र में नदी किनारे वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध पोस्ता की खेती की गई है। इस सूचना के आधार पर बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने संबंधित स्थानों पर अभियान चलाकर वन भूमि के अलग-अलग प्लॉट में लगभग नौ एकड़ में फैले अवैध पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर और लाठी-डंडों से पीटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस अवैध खेती में संलिप्त कुछ व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है, जिनमें कुछ लोग चतरा जिले के लावलौंग थाना अंतर्गत पसागम ग्राम के माफिया शामिल हैं। इनके खिलाफ प्राथमिकि दर्ज की जा रही है। अन्य की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस ने अवैध खेती में शामिल माफियाओं और व्यापार से जुड़े दलालों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपनी अवैध खेती स्वयं नष्ट कर दें, अन्यथा पकड़े जाने पर उन्हें कड़ी सजा और लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। इस अभियान में थाना पुलिस के कई पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

 

 

 

रिपोर्टर : मोहम्मद अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.