लातेहार फोरलेन निर्माण साइट पर जाम कर हुई फायरिंगः

लातेहार : बाइक सवार  बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोली चला फैलाई दहशत  के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-39 पर स्थित पन्ना टांड़ स्कूल के पास बुधवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। काली रंग की  पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने कुडू-उदयपुरा फोरलेन निर्माण स्थल पर लगभग 8-10 राउंड फायरिंग की।घटना के समय बर्बरीक इंटरप्राइजेज और प्यारे इंडिया के कर्मी सड़क किनारे काटे गए पेड़ों को डंप कर रहे थे। बदमाशों ने कर्मियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे मजदूर और कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। साथ ही अपराधियों ने साइट पर खड़ी हाइड्रा मशीन पर भी दो गोली चलाई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर राहुल सिंह गैंग ने ली जिम्मेदारी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणधीर कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बाद में सोशल मीडिया पर राहुल सिंह गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। घटना के बाद से निर्माण कार्य में लगे कर्मियों में दहशत का माहौल है।

 

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.