राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर बालूमाथ प्रखंड में अबुआ व पीएम आवास लाभुकों का गृहप्रवेश सम्पन्न
बालूमाथ : झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बुधवार को बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों बालूमाथ, शेरेगड़ा, चेताग, बसिया, बालू, भागिया, धाधू, गणेशपुर, झाबर, मारंगलोइया, मासियातू, मुरपा एवं रजवार में अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों का सामूहिक गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में मुखिया नरेश लोहरा ने लाभुक टहनी देवी (पति सरहुल भुइयां) एवं फातिमा खातून (पति मोहम्मद सद्दाम) के नवनिर्मित आवास का फीता काटकर विधिवत गृहप्रवेश कराया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। नए घर में प्रवेश करते हुए लाभुकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम में सोनू खान, सन्नी कुमार लोहरा, बिमला देवी, मो. नौशाद, ब्रह्मदेव राम, प्रदीप भुइयां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज


No Previous Comments found.