सुविधाओं के मामले में बालूमाथ तेजी से बढ़ रहा है आत्मनिर्भरता की ओर : प्रकाश राम

लातेहार - बालूमाथ शहरों में मिलने वाली सुविधाएं बहुत हद तक बालूमाथ जैसे जगह में मिलने लगी हैं.सुविधाओं के मामले में बालूमाथ तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है.उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम ने बालूमाथ स्थित न्यू बस स्टैंड में जनता इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर कही.उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक छोटी छोटी जरूरतों के लिए रांची,हजारीबाग,डाल्टनगंज जैसे शहरों पर निर्भरता थी. लेकिन अब शहरों में मिलने वाली अधिकतर सुविधाएं यहीं मिलने लगी है. ये विकास का परिचायक है. विधायक ने प्रतिष्ठान के संचालक को शुभकामना देते हुए बालूमाथ वासियों की ऐसे ही सेवा करते रहने की कामना की. जनता इंटरप्राइजेज के संचालक ने बताया कि जनता बोरवेल, जनता डिस्पोज़ल, जनता टेन्ट एंड लाईट जैसी सेवाएं यहां से संचालित की जाएगी.उन्होंने बताया कि जनता इंटरप्राइजेज का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं उचित लागत मूल्य में उपलब्ध कराना है.मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव,कृष्णा यादव,अनवर अंसारी,आदर्श रविराज,अर्जुन साहू,पसस ईश्वरी पासवान, मो इमरान,मो मीनू,मो एहसान,मो सरफराज,आबिद हसन समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्टर - मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.