झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर लातेहार में 616 ग्राम संगठनों ने मनाया समारोह,
लातेहार : झारखंड राज्य के गौरवशाली 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह के तहत शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को पलाश जे.एस.एल.पी.एस लातेहार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के प्रत्येक गाँव में कुल 616 ग्राम संगठनों के सखी मंडल की दीदियों ने रजत जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सखी मंडलों की दीदियों द्वारा सामाजिक जागरूकता एवं सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने वाली शपथों के साथ हुई। इसमें जेंडर समानता, बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा निषेध, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा निषेध, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता तथा अपने संगठन में दस-सूत्र के पालन की शपथ शामिल रही।
शपथ ग्रहण के बाद सभी ग्राम संगठनों में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा आयोजित की गई। इसमें झारखंड राज्य की स्थापना के बाद पिछले 25 वर्षों में हुई प्रगति, अगले पाँच वर्षों में गाँव में अपेक्षित बदलाव, महिलाओं एवं समुदाय में खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य तथा WASH से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही सीआईएफ ऋण वापसी योजना, 100% ऋण वापसी रणनीति और बैंक ऋण व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक ग्राम संगठन से तीन उत्कृष्ट सखी मंडलों को पुरस्कृत किया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ कैडर को सम्मानित किया गया।
रजत जयंती वर्ष पर आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने, महिलाओं की सहभागिता को मजबूत करने और संगठनात्मक गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपोर्टर : बब्लू खान


No Previous Comments found.