खतियानी भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप: प्रधान लिपिक सूर्यदेव राम ने दी CO को शिकायत, सुरक्षा व न्याय की मांग
लातेहार : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंचल कार्यालय में पदस्थापित प्रधान लिपिक सूर्यदेव राम ने अपनी खतियानी एवं रैयती भूमि पर परिजनों द्वारा दबंगई, धमकी और पुलिसिया दबाव डालकर जबरन अवैध निर्माण किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने अंचल अधिकारी, लातेहार को एक विस्तृत आवेदन देकर न्यायोचित हस्तक्षेप की मांग की है।
सूर्यदेव राम ने बताया कि वे ग्राम–पोस्ट कुरा, थाना–लातेहार के निवासी हैं। वर्ष 2024 में उनके चाचा जसनाथ राम सहित कई परिजनों—जिनमें कुछ पुलिस विभाग में कार्यरत हैं—ने जान से मारने की धमकी देकर उनके दादा की खतियानी भूमि पर बिना बंटवारा किए अवैध निर्माण शुरू कर दिया था। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने 31 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन विपक्षी पक्ष के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि वे अपने पिता राजेन्द्र राम के नाम दर्ज खाता संख्या 84, प्लॉट संख्या 575 एवं 567, कुल रकबा 0.09 एकड़ रैयती भूमि पर चाहरदीवारी निर्माण करा रहे थे। यह उनकी वैध निजी भूमि है, जिसके सभी दस्तावेज वे पूर्व में प्रस्तुत कर चुके हैं। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष के कई लोग, जिनमें पुलिस पदाधिकारी भी शामिल बताए जाते हैं, लगातार धमकियां देकर निर्माण कार्य रुकवा रहे हैं। आरोप है कि थाना प्रभारी, लातेहार केवल विपक्षियों के आवेदन पर मौखिक रूप से निर्माण कार्य बंद कराने का आदेश दे रहे हैं, जबकि उनकी ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
सूर्यदेव राम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से वे मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हैं और इसका असर उनके कार्यालयीन कार्य पर भी हो रहा है। साथ ही उनकी हृदय रोग से पीड़ित पत्नी की तबीयत भी तनाव के कारण बिगड़ती जा रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
उन्होंने अंचल अधिकारी से सुरक्षा प्रदान किए जाने, अधिकारों की रक्षा करने और अवैध दबाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है, ताकि वे अपनी वैध भूमि पर निर्बाध रूप से निर्माण कार्य करा सकें एवं न्याय प्राप्त कर सकें।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.