चंदवा के वरिष्ठ कांग्रेसियों को जिला कांग्रेस कमिटी में मिला बड़ा दायित्व
लातेहार : लातेहार जिला कांग्रेस कमिटी ने नए दायित्वों की घोषणा करते हुए चंदवा प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को महत्वपूर्ण पदों से नवाज़ा है। चंदवा प्रखंड के मनोज नाथ शहदेव को जिला कांग्रेस कमिटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही चंदवा के ही सक्रिय और समर्पित कांग्रेसी नेता निर्मल कुमार भारती को महासचिव के पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अजमतउल्लाह अंसारी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
इन महत्वपूर्ण नियुक्तियों से चंदवा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के साथ-साथ इलाके के प्रबुद्ध लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।
बधाई देने वालों में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक, राम शर्मा, गंदरु उरांव, मोफ़िल खान, संतोष साहू, संजय दुबे, अरुण भारती, कैलाश बैठा, बालजी उरांव, अख्तर अंसारी, गिध्यान खाखा, अनीता कुजूर, एलिजाबेथ खाखा, विजय भारती, मंजू देवी, बजरंगी सिंह, मोहम्मद रशीद, अरबाज खान, बरतू उरांव, अमित कुजूर, सूरज उरांव, अकबर अंसारी, प्रदीप यादव, लक्ष्मण साहू, नारायण गंझू, कुशेश्वर यादव, तरन्नुम परवीन, मंजू देवी, ममता देवी, सवल किशोर नाथ शाही, अनवर खान, मोहम्मद हातिम, बालेश्वर उरांव, शमशुल अंसारी, झरी उरांव, हेलेन टोपनो, बिजली भुइयां, छठन राम, सागर प्रजापति, बाबूलाल यादव, रशीद अंसारी समेत अन्य का नाम शामिल है।
सभी ने उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी संगठन को और मजबूत करेंगे तथा जमीनी स्तर पर कांग्रेस की पकड़ को और सुदृढ़ बनाएंगे।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.