सीएमपीडीआई ने सौंपीं 10 नई मोटरसाइकिलें, नक्सल अभियान और पेट्रोलिंग में मिलेगी रफ्तार

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के न्यू पुलिस लाइन परिसर में आज सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) की ओर से लातेहार पुलिस को 10 नई मोटरसाइकिलें सौंप दी गईं। सीएमपीडीआई के प्रबंधक द्वारा लातेहार पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव को औपचारिक रूप से मोटरसाइकिल की चाबियाँ दी गईं।

नई मोटरसाइकिलों के मिलने से जिले में नक्सल विरोधी अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित पुलिसिंग तथा शहर में बाइक पेट्रोलिंग और अधिक प्रभावी हो सकेगी। मौके पर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि इन मोटरसाइकिलों से जिले की विधि-व्यवस्था को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी 10 मोटरसाइकिलें टाइगर मोबाइल पुलिस यूनिट को सौंपी गई हैं, जो शहर से लेकर गांव तक नियमित पेट्रोलिंग कर अपराध और नक्सल गतिविधियों पर नजर रखेगी।

सीएमपीडीआई के प्रबंधक ने कहा कि जिले में नक्सल और आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस को यह मोटरसाइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। इससे पुलिस तेजी से मौके पर पहुंच सकेगी और अभियान चलाने में भी रफ्तार आएगी।

पुलिस प्रशासन ने इस सहयोग के लिए सीएमपीडीआई का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.