बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए अमरूद के पत्तों का लगाएं पेस्ट

जैसा की आप सब जानते है अमरुद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है , लेकिन क्या आप ये जानते है की अमरुद जितना आपकी सेहत के लिए फैयदे मंद होता है ,उनता ही अमरुद के पत्ते भी आपके लिए फैयदे मंद है....? जी हाँ  अमरुद के पत्ते आपके बालो के लिए सबसे अधिक फैयादे मंद होते  है ये आपके बालो को लम्बा,घाना और काला बनाने मदद करते है ...

तो आइये जानते कैसे आप अमरुद पत्ते से अपने बालो को सुंदर और घाना बना सकते है ..

आपको सबसे पहले अमरुद के पत्ते को छोटा छोटा कटना है , इसके बाद इसको मिक्सी में पिस कर इसका पतला सा पेस्ट तैयार कर लीजिये, अब आपको मीडियम साइज का प्याज ले और इसको भी मिक्सी में पिस कर इसका रस एक कटोरी में निकल ले  .

अब अमरुद के पत्ते के पेस्ट को प्याज के रस में मिला ले और अब इसमें थोडा नारियल का तेल मिला ले ...और इसको अपने बालो में लगा ले ... कम से कम 30 मिनट तक अपने बालो में लगा कर रखे ...इसके बाद सैपू  कर लीजिये   ..

पत्तों का पानी ऐसे इस्तेमाल करें बालों की ग्रोथ, लेंथ और खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप बालों पर अमरूद के पत्तों का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप मुठ्ठी भर अमरूद के ताज़े पत्ते लें फिर इनको साफ पानी से धो लें. अब किसी बर्तन में लगभग एक लीटर पानी उबलने के लिए रखें और इसमें अमरूद के पत्ते डाल दें. इस पानी में जब उबाल आ जाये तो इसको दो मिनट तक धीमी आंच पर और उबलने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. जब पानी ठंडा हो जाये तो इसको छान कर किसी दूसरे बर्तन में कर लें. अब अमरूद के इस पानी को हेयर कलर ब्रश की मदद से बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगायें, फिर पांच मिनट तक हल्के हाथों से सर की मसाज करें. इसके बाद एक घंटे तक इसको ऐसे ही लगा रहने दें फिर सादे पानी से सर धो लें

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.