स्लिम दिखने के फैशन के साथ करें कपड़ों का कलेक्शन

आज कल हर लड़की स्लिम और ट्रिम दिखना चाहती हैं । और पतले दिखने के लिए आपको बहुत सी चीजें  खाते है ,डाइटिंग करते है । एक्सेसरीज भी करते है  । लेकिन सिर्फ डाइटिंग करने से टीपी पतले नहीं हो सकते हैं । आपको  स्लिम और ट्रिम दिखने के लिए डाइटिंग के साथ एक्सेसरीजकरना बेहद जरूरी  हैं । साथ ये याद रखे डाइटिंग ऐसी करे ताकि आपको बाद मे कमजोरी एहसास न हो ।

स्लिम और ट्रिम दिखने के लिया आपको अपने कपड़ो का कलेक्शन भी सही चुनन होंगा जिसमें आप मोटे न दिखे । और फैशन के साथ कपड़ो का  कलेक्शन करें । तो आज हम अपकों कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसे अपना कर  आप  स्लिम और ट्रिम दिख सकते है  ।  

1 अगर आप गोल मटोल हैं तो आपके लिए ढीला-ढाला कपड़ा दुश्मन के बराबर है। जब भी जींस खरीदें, वेल फिटेड ही खरीदें। बहुत ज्यादा टाइट जींस आपको भद्दा बना सकती है। वहीं अगर आप बहुत ढीली जींस पहनेंगी, तो इससे आप और ज्यादा मोटी दिखेंगी। अगर चाहती हैं कि आपकी जांघ पतली दिखें, तो इसके लिए बूट कट जींस पहनें।  
2 बोट नेक और उसके साथ 3/6 इंच छोटा स्लीव वाला टॉप ऊपरी हिस्से को पतला दिखाने में कामयाब होता है। इससे स्लिमर इफेक्ट मिलता है। अगर कंधे मांसल हैं तो वी नेक को तरजीह दी जानी चाहिए।   
3 बालों को कंधों से दूर रखें। कोशिश करें कि थोड़ी ऊपर पोनीटेल बनाएं। इससे आपका चेहरा पतला दिखने लगेगा।  लेकिन अगर आपकी गर्दन मोटी है तो कोशिश करें कि आपके बाल चिन के नीचे ही रहें। इससे आपकी गर्दन छुपी रहेगी।  
4 सिर्फ लंबाई वाले या लंबे स्ट्रिप वाले कपड़े ही हमें स्लिम नहीं दिखाते, बल्कि इसके अलावा विषम धारियों वाले कपड़े या ब्लाउज भी पहनें। इसके अलावा ट्यूनिक भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी लंबाई बढ़ा देंगे और चौड़ाई को कम कर देंगे।
5 अगर आप अपनी कमर के साइज से परेशान हैं तो ऐसी जींस खरीदें, जो लो वेस्ट हों और आपकी कमर पर जाकर सेट भी हो जाएं। नाभी के नीचे पहनी गई स्कर्ट या जींस आपके पेट वाले भाग को लंबा कर देते हैं। इससे आपकी कमर पतली दिखेगी और आपको अच्छा लुक भी मिलेगा।
6 हमेशा याद रखें कि अपने साइज से ज्यादा बड़े कपड़े हमारे मोटापे को छुपाते नहीं, बल्कि और बढ़ा देते हैं, इसलिए कपड़ों के पीछे अपना वजन छुपाने की कोशिश न करें।    
7 गहरे रंग के कपड़े पहनें, खासकर काला रंग वजन छुपाता है। हल्के रंगों में आप और भी मोटी लगेंगी।
बड़े प्रिंट वाले कपड़े न पहनें। जैसे बड़े-बड़े फूल या चेक आपको मोटा लुक देते हैं। छोटे प्रिंट वाले कपड़े पहनें, इसमें आप स्लिम लगेंगी।  
8 ड्रेस ऐसी चुनें, जिसमें कोई एक ऐसा प्रिंट या डिजाइन हो, जो ध्यान आकर्षित करे। इससे आपकी बॉडी से ध्यान हटकर डिजाइन पर चला जाएगा।
9 अगर आप साड़ी पहनती हैं तो हल्की साड़ियों को चुनें। भारी साड़ियां या नेट की साड़ियों से दूर रहें। भारी साड़ियों में आप और मोटी लगेंगी और नेट की साड़ी में आपकी एक्स्ट्रा चर्बी साफ नजर आएगी।
10 पतली बॉर्डर वाली साड़ियां पहनें। साड़ी पर डिजाइन ज्यादा हो तो ब्लाउज सिंपल पहनें। या साड़ी साधारण है तो ब्लाउज पर डिजाइन डलवाएं।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.