बेसन से बनेगी आपकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार
बेसन का इस्तेमाल खाने से लेकर स्किन केयर के तौर पर भी खूब उपयोग किया जाता है. चने की दाल से बनने वाला बेसन स्किन के दाग-धब्बे दूर करने से लेकर स्किन पर चमक लेकर आता है. बेसन का उपयोग स्किन से डेड सेल्स हटाने के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही, ये स्किन से अतिरिक्त तेल को सोखने का भी काम करता है. इसे लगाने से स्किन की रंगत भी निखरती है और ये स्किन को हायड्रेटेड भी रखता है. अगर आप भी इस दीवाली अपने चेहरे पर कमाल का ग्लो चाहते हैं, तो कुछ चीजों को मिलाकर बेसन का फैस पैक लगाएं. तो आइए जानते है की बेसन से बने फेस पैक्स, जो स्किन को करेगें ग्लोइंग
बेसन और गुलाब जल
बेसन और गुलाब जल स्किन को हायड्रेशन और ताजगी प्रदान करता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1-2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
बेसन और शहद का फेस पैक
बेसन और शहद का फेस पैक स्किन को मॉइस्चराइज्ड और मुलायम बनाता है. इससे स्किन ग्लोइंग और दाग-धब्बे भी दूर होते है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
ध्यान रखें यें खास बातें
इन पैक्स को सप्ताह में 1-2 बार लगाएं, जिन लोगों की सेंसेटिव स्किन हैं वो जरूर पहले पैच टेस्ट करें, फैस पैक्स लगाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें .
No Previous Comments found.