दिव्यानी सामाजिक महिला मंडल द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए आज 2 अक्टूबर 2021 को 152 वी महात्मा गाँधी जी की जयंती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सलैया ग्राम पंचायत  में दिव्यानी सामाजिक महिला मंडल द्वारा  "बापू का घर घर पहुँचे सन्देश"  स्वच्छ और सुंदर बने अपना देश"  के विचार के साथ स्वच्छता रैली निकाली गयी। 1अक्टूबर "वृद्ध दिवस " पर ग्राम के वरिष्ठ ग्रामीण  सामाजिक कार्य मे अपना निस्वार्थ अतुलनीय सहयोग व जिनके मार्गदर्शन से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाले दिव्यात्मा को संस्था की तरफ से सम्मान पत्र दीया गया जिनमे भूतपूर्व सरपंच श्रीमती लता सराठे जी, श्री  भिक्कुलाल यादव जी, श्री बैजनाथ साहू जी को प्रंशसनीय पत्र दिया गया। साथ ही ग्राम में स्वछता का कार्य कर रहे मजदूर भाइयो बहनों की विशेष प्रंसन्सा करते हुए उन्हें शासन द्वारा प्राप्त होने वाले अधिकार व योजनाओं की जानकारी दी।

संस्था की अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा  का कहना है आज की हमारी स्वछता रैली का मुख्य उद्देश्य यह है की स्वछता रखने में महिला पुरुष दोनों ही अपनी जिम्मेदारी समझे तभी गांव और देश स्वच्छ बनेंगे। रैली में अपना योगदान देने वाले का आभार श्री काशिनाथ बरबड़े जी, ज्योति मालवीय, आरती सराठे,सीता यादव सुधा यादव, कमलती बाई,  कुसुम, अंजली, मालती देवी जी, लेखित। विशेष आभार जनपद उपाध्यक्ष श्री मिश्री लाल परते जी, श्री मदन वरकड़े जी, श्री संतोष मालवीय जी एवम  आशा कार्यकर्ता मालती साहू और ललिता उइके।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.