मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती की हुई जांच।

मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती की हुई जांच।
अजय मिश्रा,मधुबन(पू०च०)

मातृ मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 67 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें उन सारी बातों की जानकारी दी गई, जो गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शिविर में द्वितीय एवं तिमाही गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया।शिविर  में जांच के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाने वाली महिलाओं को दवा का वितरण किया गया।जांच शिविर में डाॅ.मनीष कुमार,डॉ. रवि कुमार,डर.सुधीर कुमार सिंह के साथ एएनएम, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।गर्भवती महिलाओं की जांच में ब्लड प्रेशर,वजन,एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.