विकलांगों के साथ भारतीय प्रबल सेवा समिति अध्यक्ष अभिषेक कुमार

लखनऊ: भारतीय प्रबल सेवा समिति अध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा विकलांगों व दिव्यागों को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाने का काम किया। साथ ही अभिषेक कुमार ने कहा कि हम और हमारी समिति विकलांगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। और उनकी हर संभव मदद दिलाने व करने का काम करेंगी । साथ ही अभिषेक कुमार ने आएं सभी विकलांग दिव्यांग साथियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में बंधाए आतीं हैं उनसे हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि डांटकर उनका सामना करना चाहिए फिर एक दिन बाधाओं का दौर ख़त्म होगा और हम सबकि जीत होगी । विकलांगों ने अभिषेक कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार उनके लिए ऐसी व्यवस्था करें जिससे वे भी आगे बढ़कर देश का नाम रौशन करें। उन्हें कोई ताने न मारें ।

अभिषेक कुमार ने उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा हम आपके साथ है । और जिस भी जगह से आप लोगों को मदद मिलेगी वो दिलाने का काम करेंगे। अभिषेक कुमार कि बातें सुनकर विकलांगों में काफ़ी उत्साह व ख़ुशी के साथ एक उम्मीद कि किरण देखने को मिलीं। अभिषेक कुमार लगातार जैसे भी हों सकता है लोगों की मदद करने का प्रयास करते हैं। यहीं कारण है कि उनसे जो भी जुड़ता है। वो उनसे उम्मीद करता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहें संजित कुमार जी , अभिषेक,राज यादव, पंकज , आशीष कुमार , अवनीश कुमार , आदर्श , प्रांजल ,आदि दर्जनों कि संख्या में विकलांग साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.