आकाशीय बिजली गिरने की वजह से लगभग 70000 की भैंस चपेट में आकर हुई मौत

लखनऊ: निगोहा थाना क्षेत्र के स्थानीय  रघुनाथ खेड़ा ग्राम पंचायत का मजरा मदारी खेड़ा में रात लगभग 12:30 बजे के आसपास मौसम खराब होने की वजह से बादलों की कड़कने की  आवाजों से आकाशीय बिजली की तड़पने से मदारी खेड़ा गांव के किसान नरेश जो किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके करता है । आकाशीय बिजली की तड़प की वजह से  झोपड़ी में बांधी एक भैंस जो आकाशीय बिजली की तड़प से लगभग 70 हजार की दुधारू भैंस चपेट में आने से मौत हो गई ।

किसान नरेश की पत्नी सावित्री ने बताया हमारे पास रहने के लिए आशियाना नहीं है किसी तरह झोपड़ी बनाकर रह रही हूं एक तरफ हमारे बच्चे रहते हैं वही दीवार के दूसरी तरफ हमारे जानवर बांधे जाते हैं ना आज तक किसी प्रधान ने आवाज दिया नाही कभी हाल खबर लिया किसी तरह झोपड़ी रखकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं उसमें आकाशीय बिजली का कहर जिससे हमारी भैंस छीन गई गरीब का एकमात्र सहारा थी। भैंस वह भी छिन गई सावित्री ने बताया हम लोगों को आज तक किसी प्रधान ने य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जिसकी वजह से किसी तरह झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं अगर आज हमारे पास रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास होता तो शायद हमारी भैंस की आकाशीय मौत ना होती वही मदारी खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया इस गरीब को आज तक किसी सचिव या जो भी ग्राम प्रधान रहे हैं आज तक इस गरीब को किसी ने आवास  नहीं दिया जब कि मदारी खेड़ा गांव में सबसे गरीब परिवार है लेकिन प्रधान या किसी अधिकारी या सचिव की नजर गरीब पात्रों पर नहीं पड़ती ऐसे में गरीबों की हाय ले रहे हैं अधिकारी व ग्राम प्रधान क्या पात्रों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाएंगे।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.