बिस्फी प्रखण्ड के परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य एवं सचिव पर स्थानीय थाना मे एफ आई आर दर्ज किया गया

मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखण्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे हर घर नल जल योजना एवं गली नली योजना में अनियमितता को लेकर कई वार्ड सदस्यों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रखंड प्रशासन ने उच्च अधिकारी को अनुशंसा की है। वही पहले भेजें अनुशंसा के तहत जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य एवं सचिव पर स्थानीय थाना मे एफआईआर दर्ज किया गया है।

वार्ड सदस्य रेखा देवी और वार्ड सचिव के खिलाफ 13 लाख 65 हजार गबन करने का आरोप लगाया गया है इस मामले को लेकर डीएम अमित कुमार ने एक माह पहले प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश बीडीओ को दिया गया था जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 में नल जल योजना के लिए आवंटित 16 लाख 41 हजार की निकासी वार्ड सदस्य रेखा देवी वार्ड सचिव के द्वारा कर ली गई थी ।

राशि निकासी के बाद भी योजना को पूरा नहीं किया गया था केवल 2 लाख 75 हजार का मामूली काम की गई थी बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि अधिकांश पंचायतों में नल जल योजना का काम पूरा हो गया है जिस वार्ड में काम अधूरा है उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है कार्य पूरा नहीं करने वाले पर भी एफआईआर दर्ज जल्द ही किया जाएगा जिसकी सूची तैयार की जा रही है पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है दोषियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

 

रिपोर्टर : एम एम फैजी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.