बिजली विभाग का चेंकिंग अभियान जारी, 55 बकायदारों के काटें गए कनेक्शन

महाराजगंज : सिसवा कस्बे में बिजली चोरी व बिल के बकायेदारों के खिलाफ विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 55 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें 10 हजार के उपर के बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सिसवा नगर व देहांत क्षेत्र में बिजली विभाग लगातार बिजली चोरी व बकायादारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिससे उपभोक्ता जागरूक हो सकें और बिजली बकाया समय-समय पर जमा करते रहे। लेकिन इसका असर उपभोक्ताओं के पलें नही पड़ रहा। बुधवार को सिसवा कस्बे के सायर स्थान चौराहा, नौका टोला, फलमंडी, मैन मार्केट में बिजली विभाग की टीम देखकर विद्युत बकायदारों में हड़कंप मच गया। और बिजली कर्मचारियों द्वारा 55 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए गए। जबि एक लाख 80 हजार की राजस्व वसूली की गई। अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने बताया की विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किए कि अपना बकाया समय से अदा कर विभाग की कार्रवाई से बचें। बिजली विभाग की टीम में जमील अहमद, शिवनाथ, सागर, भग्गन, अजय, संजय खरवार सहित विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.