सिसवा नगर में लंबी दौड़ प्रतियोगिता संपन्न,विजेताओं को किया गया सम्मानित

महाराजगंज : सिसवा नगरपालिका के गांधी नगर वार्ड स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को रोटरी क्लब निचलौल द्वारा लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पिंटू चौधरी तथा जूनियर वर्ग में संदीप यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा जूनियर वर्ग के लिए 2.5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित थी। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

दौड़ में सीनियर वर्ग में पिंटू चौधरी प्रथम, अंकित शुक्ला द्वितीय और अशरफी यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में संदीप यादव प्रथम, आलोक द्वितीय और रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को रोटेरियन कैप्टन मानवेंद्र सिंह, अरुण पांडेय, ओ.ए. जोसफ, विवेक चौरसिया, डॉ. पंकज तिवारी, प्रभात सोनी, कृष्ण मुरारी सिंह और फरीद अहमद द्वारा साइकिल सहित विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पंडित अवधेश चौबे, कॉलेज के प्रधानाचार्य मुगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मदन पांडेय, अमरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, विश्वभूषणाथ पांडेय, अंकित शुक्ला, शिव सोनी सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.