एम.पी मोंटेसरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

महराजगंज :  कोल्हुई कस्बे में स्थित एमपी मोंटेसरी स्कूल में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  पंडित जवाहर लाल नेहरू का 136 वां जन्म दिवस को बाल  दिवस के रूप में हर्षोलास से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी ने दीप प्रजवल्लित कर माँ सरस्वती  एवं नेहरू जी की  चित्र पर  पुष्प अर्पित कर नमन कर किया । मैनेजिंग डायरेक्टर ने उपस्थित बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि

जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस प्रत्येक वर्ष14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि वे बच्चों से बेहद प्यार करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। उनके जन्मदिन को बच्चों को समर्पित करने का विचार उनकी मृत्यु के बाद गति मिली, और पहला बाल दिवस 1964 में मनाया गया । उन्होंने बताया नेहरू की विरासत और बच्चों के अधिकारों व शिक्षा के लिए उनकी वकालत का सम्मान करने के लिए, उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल करने और उनको अच्छी शिक्षा देने के साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी देना है। नेहरू जी के अनुसार बच्चे ही हमारे समाज का आधार हैं । इस दौरान स्कूल के बच्चो ने शिक्षकों का रोल अदा कर माहौल को मनोरंजक बनाया। जबकि शिक्षकों ने बच्चो का रोल अदा कर बच्चो के सम्मान में नृत्य, संगीत एवं भाषण प्रस्तुत किया। स्कूल के सभी बच्चों को बाल दिवस पर पेन,पेंसिल भेंट कर मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संध्या गुप्ता, सहायक अध्यापक आशीष कन्नौजिया, रुचि शर्मा, मनहूर खान, अवंतिका मद्धेसिया, शशिबाला श्रीवास्तव, बबिता गुप्ता, प्रीति वरुण, लक्ष्मी द्विवेदी, रिया गुप्ता, संजना रौनियार, नाज़िया खान ,शालिनी श्रीवास्तव ,सोनम आदि मौजूद रही।

रिपोर्टर : महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.