पिपरा परसौनी में कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

महाराजगंज:   जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा परसौनी में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ ७ अप्रैल तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। जानकारी के लिए बता दे उक्त कलश यात्रा में सौ से अधिक महिलाऐं समेत कन्याऐं शामिल हुईं। उक्त कलश यात्रा में शामिल बैंड बाजा व भव्य झांकियों ने सबको आकर्षित किया, करीब दस किलोमीटर दूर स्थित रोहणी नदी के जोगियाबारी घाट पर जल भरने का कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। बताते चले कलश यात्रा पिपरा परसौनी से गुजरते हुए  कोल्हुई,परसौना,गुलहरियाँ के बाद पुनः यज्ञस्थली तक पहुंची, यात्रा के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। बताते चले तेज धूप व अत्यधिक गर्मी  को देखते हुए रास्ते में जगह-जगह आयोजकों द्वारा पेयजल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी, कलश यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से और सुरक्षा के बीच संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति द्वारा हर स्तर से तैयारिया की गई थी, आयोजन का नेतृत्व कर रहे पूरोहित सत्यदेव महाराज ने बताया कि सात अप्रैल तक चलने वाले इस विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन भक्ति की धारा बहेगी,  महायज्ञ के दौरान कथा का समय सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक , वही शाम  छः बजे से नौ बजे तक रामलीला का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग सोभा यात्रा में उपस्थित दिखे।

 

रिपोर्टर: डीएस अग्रहरि देव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.