मतदाताओ को धमकाने वाले प्रत्याशी अगर जेल में नही जाना चाहते है तो क्षेत्र छोड़कर रेल में चले जाएं, डीएसपी फरेंदा सुनील दत्त दुबे

महाराजगंज--  जिलाधिकारी महाराजगंज डॉक्टर उज्जवल कुमार एवं पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता के कुशल निर्देशन पर आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जनपद के फरेंदा सर्किल क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम तक भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण तथा निरीक्षण पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे और उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल द्वारा किया गया साथ ही क्षेत्रो में पैदल फ्लैग मार्च कर लोगो से पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए अपील किया गया। उक्त फ्लैग मार्च फरेंदा थाना क्षेत्र, कोल्हुई थाना क्षेत्र ,पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में किया गया और सवेंदनसिल,अतिसंवेदनसिल बूथों का जायज़ा भी लिया गया।

जानकारी हेतु बता दे कोल्हुई मुख्य कस्बे में फ्लैग मार्च करने के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा द्वारा बताया गया उक्त फ्लैग मार्च जनता में सुरक्षा विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है क्योंकि बहुत सारे मतदाता ऐसे होते है जिन्हें अराजक तत्वों द्वारा धमकाया जाता है ,अराजक तत्वों को वह संदेश देना चाहते आगामी चुनाव में इस तरह का कृत्य करने का जगह जेल में होगा अगर वह जेल में नही जाना चाहते है तो क्षेत्र छोड़कर रेल में चले जाएं तथा उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल ने कहा सर्किल क्षेत्रो में भ्रमण कर प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर निकलवाया जा रहा है ,लोगो से आचार संहिता का पालन करने की संदेश दी जा रही है अन्यथा के स्थिति  में उल्लंघन करने पर निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी वही उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने कहा उक्त भ्रमण  उच्चाधिकारियो द्वारा निर्देश मिलने पर किया जा रहा है जिससे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन कराया जा सके और त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिले में शांति व्यवस्था कायम  रहे साथ ही उक्त भ्रमण के दौरान 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है क्योंकि एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ते दिखाई दे रहा है .

गौरतलब हो उपजिलाधिकारी फरेंदा द्वारा बताया गया कि ब्रिजमंनगज थाना क्षेत्र अंतर्गत आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कई प्रधान प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्यवाही कर ली गई है और आगे भी अगर किसी क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा उपद्रव किया जाएगा तो प्रशासन कठोर से कठोर कार्यवाही करने पर बाध्य हो जाएगा, वहीं उपजिलाधिकारी ने ब्रिजमंनगज ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी द्वारा नो डीयूस के नाम पर वसूली करने पर कहा उक्त मामला उनके संज्ञान में नही है जांच पड़ताल कर गंभीर कार्यवाही की जाएगी। बताते चले उक्त अधिकारियो द्वारा फरेंदा तहसील के समस्त ग्राम पंचायतों में कितने मतदान केंद्रों पर शांति भंग होने की संभावना है उसका भी जायजा लिया गया और  तहसील के समस्त बूथों पर निगरानी समिति का प्रबंध भी किया गया और सम्बंधित लोगो से जानकारी एकत्र की गई वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने स्थानीय प्रशासन को शख्त निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र में गश्त के दौरान सतर्क दृष्टि रखी जाए और इसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय में दी जाए जिससे की आने वाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

रिपोर्टर: डीएस अग्रहरि देव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.