विधानसभा उपाध्यक्ष ने केक काटकर मनाई डा.भीमराव अंबेडकर जयंती

भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के विधानसभा उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल के नेतृत्व में डाकघर रोड स्थित आवास पर भारतीय संविधान निर्माता एवं भारत रत्न से सम्मानित डा.भीम राव अंबेडकर की 130वीं  जयंती बडे ही सादगी के साथ कोविड19 का ख्याल रखते हुए मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाया तदुपरांत  केक काटकर जन्मदिन मनाया गया ।जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि हमें बाबा साहब के आदर्शों एवं विचारों को जीवन में उतारना चाहिए।वह एक समाज सुधारक भी रहे इसलिए उन्हें बाबा साहब की उपाधि दी गई देश की आजादी के बाद संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह एक अच्छे वकील रहे।

भारतीय संविधान के शिल्पकार,विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, राजनीतीज्ञ, समाज सुधारक, दलितों,दबे कुचले श्रमिको, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करने वाले तथा देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत रत्न से सम्मानित किया गया।इस मौके पर  कोविड19 गाइडलाइन पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरुकता का संदेश संगठन के मंडल उपाध्यक्ष गौरव जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी द्वितीय चरण में तेजी से सामने आने के संकेत मिल रहे हैं हमें सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें भीड़ वाले स्थान से दूर रहे।हाथों को स्वच्छ रखें।   इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष गौरव जायसवाल, महामंत्री मधुर श्याम, विवेक कुमार,महामंत्री मनोज त्रिपाठी दिनेश कुमार, पूनम देवी,विमला देवी, कुसुम मुख्य रूप से उपस्थित रही।

 

रिपोर्टर: इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.