Maharajganj: शिकारगढ़ के पूर्व प्रधान द्वारा युवती की पिटाई करने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित, थानाध्यक्ष के एकपक्षीय कार्यवाही पर ग्रामीण हुए लामबंद

महाराजगंज: महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत  ग्रामसभा शिकारगढ़ में गुरुवार रात 10 बजे एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया जहाँ एक बीमार युवती को पूर्व प्रधान द्वारा बेरहमी से मारा पीटा गया जिससे युवती की हालत गंभीर के दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया। पीड़ित पिता व ग्रामीणों के अनुसार पूरी जानकारी के लिए बता दे कि बीते 11अप्रैल को शेषनाथ दुबे के पिता की मृत्यु हो गई थी जिससे पूरा परिवार सदमे में था,कल शाम शेषनाथ दुबे की लडकी का तबियत खराब हो गया था जिसके इलाज के लिए परिजन चार पहिया वाहन से इलाज कराने ले जा रहे थे कि रास्ते मे पूर्व प्रधान अशोक वर्मा अपने घर के सामने रास्ते में कुर्सी लगाकर बैठे वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांट रहे थे ,चुकी रास्ता पतला  था जहाँ शेषनाथ द्वारा रास्ते से हटने की बात कही गई ताकि चार पहिया वाहन निकल सके ,इसी बात से खार खाये पूर्व प्रधान और उनके साथियों ने  दबंगई दिखाते हुए शेषनाथ,उनकी लड़की और परिवार के अन्य सदस्यों को जमकर मारा पीटा जिसके बाद पीड़ित लड़की की हालत और भी खराब हो गई , शेषनाथ ने  फिर लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले गए और कोल्हुई पुलिस से तहरीर के मध्यसम से शिकायत कर करवाई की मांग किया , इधर गांव में जब ग्रामीणों को उक्त घटना का पता चला तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लामबंद हो गए  ,उक्त मामले की सूचना पर एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान सार्थक कार्यवाही के बजाय गांव में पहुचकर उल्टे पीड़ित शेषनाथ दुबे को धमकाने लगे और अभद्रता करते हुए पीड़ित परिवार  के साथ ही ग्रामीणों को ही जेल भेजने की बात कहने लगे वही जबरदस्ती शेषनाथ को पुलिस जीप में डालने का प्रयास करने लगी जिससे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण कोल्हुई एसओ के खिलाफ आक्रोशित हो गए, तभी अचानक थानाध्यक्ष द्वारा एकपक्षीय करवाई करने से शेषनाथ दुबे सदमे में आकर जमीन पर गिर पड़े, और बेहोश हो गए। बता दे मौके की नजाकत भांपते हुए एसओ रामसहाय चौहान तुरन्त वहाँ से भाग निकले जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा एसओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।  उल्लेखनीय है कि कोल्हुई पुलिस का अभद्र व्यवहार व दोहरा चरित्र देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लामबंद हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोधी नारा लगा कर पक्षपात न करते हुए पूर्व प्रधान व उसके भाइयो के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात मांग की। बताते चले ग्रमीणों द्वारा बताया गया पूर्व प्रधान के भाई कथित पत्रकार अवधेश वर्मा उर्फ बबलू वर्मा जो पत्रकारिता के साथ साथ राजनीतिक पकड़ में माहिर है उसके दबाव में  कोल्हुई थानाध्यक्ष कार्यवाही नहीं कर रही ,साथ ही ग्रामीणों द्वारा कहा गया बबलू वर्मा पत्रकार नहीं है वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्त है लेकिन अपनी बीवी सीमा वर्मा के नाम पर पत्रकारिता करता है और लोगो से अवैध वसूली कर उनपर धौश जमाता है। सूत्रों के अनुसार अवधेश वर्मा राष्ट्रीय सहारा का वही फ़र्ज़ी पत्रकार है जो अक्सर राजनैतिक मंचो पर दिखाई देता है और प्रतिदिन थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान के साथ कोल्हुई मुख्य चैराहे पर गुप्तगु करता दिखाई देता है। बड़ा सवाल यह कि आखिर आरोपित प्रधान के विरुद्ध थानाध्यक्ष ने कार्यवाही क्यों नही की, कौन सा कर्ज चुका रहे है थानाध्यक्ष, पीड़ित युवक को गंभीर हालत में छोड़ क्यों पतली गली से भाग निकले थानाध्यक्ष। अब देखने की बात यह होगी कि उच्चधिकारियों द्वारा कब तक मामला संज्ञान में लिया जाएगा और आरोपित लोगो के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब हो सूत्रों के मुताबिक थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान का गैर जनपद तबादला आचार संहिता के पहले हो चुका था लेकिन उनको मलाईदार थाने के नाम से प्रचिलित थाना कोल्हुई इतना पसंद आ गया है  कि वह अधिकारियो के साथ साथ बड़े नेताओ के समर्थन से अभी तक उक्त थाने पर बने हुए हैं जिसका नतीजा साफ तौर पर देखा जा रहा है की थानाध्यक्ष क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर लगाम तथा पंचायती चुनाव के अचार संहिता अधिनियम पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे। जानकरी के लिए यह भी बता दे विगत एक साल के कार्यकाल में थानाध्यक्ष पर अवैध मटर तस्करी कराने, फ़र्ज़ी मुकदमे में निर्दोषो को जेल भेजने का दर्जनों आरोप लग चुका है।

 

रिपोर्टर: डीएस अग्रहरि देव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.