त्यौहार पर्व पर बृजमनगंज कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की पडी सैम्पलिंग

लाकडाऊन खत्म होने के बाद नवरात्रि एवं दिपावली पर्व शुरू होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता चेक करने के लिए अपनी टीम तैयार कर महराजगंज जिले के कस्बों में सैम्पलिंग अभियान शुरू कर दिया है।इसी क्रम में बुधवार को बृजमनगंज कस्बे में कुछ छोटे दुकानदार के यहां सामान खरीदने के बहाने चेक करते हुए सैंपलिंग किया गया।किराने के दुकानदार ने बताया कि फाफर की गुद्दी मांगे हमने उन्हें दिया उन्होंने कुछ कहा नहीं बस सैम्पलिंग लेकर चले गए जब हमने इस बारे में दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि इसके पहले तेल का सैम्पलिंग हुआ था जिसमें लगभग बीस हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था ।इस बार भी इतना ही रकम चूकाना पडेगा।

जबकि कई लोगों का कहना है कि जनता के खाद्य सुरक्षा का ख्याल रखने अधिकारी बडे उद्योग ब्यापरियों को क्यों नहीं पकडते जहां से इस प्रकार मिलावटी खाद्य पदार्थ छोटे दुकानदार तक पहुंचने के बाद ग्राहक के हाथ में पहुचता हैं।सरकार द्वारा इस विभाग को भी जिम्मेदारी सौपा गया है कि समय समय पर ग्राहकों को जागरुकता अभियान चलाकर जागरूक करने का कार्य करें ।परन्तु यह सब बातें सिर्फ कागजों में होता हैं बडे दुकानदारो की बल्ले बल्ले होती हैं और छोटे दुकानदार सैम्पलिंग का शिकार होते हैं।इस छोटे दुकानदार ब्यापरियों की समस्याएं सूनने वाला कोई नहीं है।

रिपोर्टर: इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.